UP Weather News: इन जिलों में आले गिरने का अर्लट, भारी बरिश से बढ़ेगी ठिठुरन

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:22 PM (IST)

UP Weather News: यूपी के कई जिलों में पिछले दिनों में बारिश हो रही है। पूर्वांचल के कई जिलों बारिश हुई है। कई पेड़ गिर गए हैं। वहीं अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि ओला भी गिर सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है।

आपको बता दें कि बीते रविवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई। इस बारिश ने भारी तबाही भी मचाई है। कई जगह बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति बनी रही तो कई जगहों पर पेड़ गिरने से यातयात बाधित रहा। ट्रेनें भी प्रभावित रही।

यूपी के इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के सहारनपुर, शामली, आगरा, कानपुर, मथुरा, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, इन सभी जिलों में भारी बारिश का अर्लच जारी किया गया है।

ओले गिरने की संभावना
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस वजह से भारी बारिश का क्रम आज भी बना रहेगा। ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं यह भी बताया गया कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में ओले गिरने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static