Weather update: UP में आगरा समेत कई जिलों में गरज के साथ पड़ी बौछारें, गर्मी से मिली राहत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 06:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोगों को हल्की बारिश होने की वजह से गर्मी व उमस राहत मिली। जहां यूपी में पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि धौरहरा (खीरी) में 16 सेंटीमीटर, मौदहा (हमीरपुर) में 12 सेमी, बांदा और खैरागर (आगरा) में 11 सेमी, जबकि कुलपहाड़ (महोबा), कर्नलगंज (गोंडा) में नौ सेमी बारिश हुई।

इसके साथ ही बस्ती, रायबरेली, एटा, कासगंज में आठ सेंटीमीटर बारिश हुई। मुरादाबाद, कानपुर, लालगंज आरा (प्रतापगढ़) और गाजीपुर में सात-सात सेंटीमीटर बारिश हुई है। वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस कानपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान गाजीपुर और नजीबाबाद में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static