OBC आयोग की रिपोर्ट 4 दिन में वेबसाइट पर अपलोड करे......... पंचायतों को करेंगे आकांक्षात्मक सिटी के रूप में विकसित, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 06:49 AM (IST)

लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि 4 दिन में OBC कमिशन की रिपोर्ट को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाए। वहीं कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वह अपनी शिकायत विभग में दर्ज कराएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कि आने वाले समय में 100 नगर पंचायतों को आकांक्षात्मक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। योगी ने यहां 8731 करोड़ की लागत की 2029 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा नगर निकाय वाला राज्य है।
1-Varanasi: भोजपुरी अभिनेत्री मौत मामले में आरोपी गायक और उसके भाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री (Bhojpuri Actress) आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में वाराणसी पुलिस ने आरोपी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है।
2- मिशन 2024: 'सामाजिक न्याय सप्ताह' के जरिए दलितों के बीच मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश में BJP
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा ने दलित समुदाय में पैठ मजबूत करने की अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। पार्टी अपने स्थापना दिवस 'छह अप्रैल' से बाबा साहब की जयंती 14 अप्रैल तक 'सामाजिक न्याय सप्ताह' के रूप में मना रही है। इस दौरान उसका विशेष जोर प्रदेश की करीब 22 फीसदी आबादी वाले दलित समुदाय को साथ लाने पर होगा।
3- बिजली संविदाकर्मियों के वेतन का दो करोड़ लेकर फरार हुई कंपनी
बरेली : पावर कॉरपोरेशन को बरेली मंडल में संविदा पर कर्मचारी मुहैया कराने वाली कंपनी उनके वेतन का दो करोड़ लेकर फरार हो गई है। बिजली विभाग के अफसरों के मुताबिक अब तक कंपनी के लोग उनकी ओर से लिखे जा रहे पत्रों पर टालमटोल कर रहे थे।
4- शर्मनाक: बहला-फुसलाकर युवक ने किशोरी से तीन दिन तक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
भदोही: सदर कोतवाली पुलिस ने 14 साल की दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने, उसके साथ तीन दिन तक लगातार बलात्कार करने के मामले में बृहस्पतिवार को एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि शहर की रहने वाली 14 साल की दलित किशोरी पांच दिसंबर, 2022 को लापता हो गई थी और तीन दिन बाद घर लौटी।
5- जिन बेटों को राम-लक्ष्मण समझती थी, उन्होंने घर से निकाला... वृद्धाश्रम रहने को मजबूर करोड़ों की मालकिन
आगरा: कहते हैं कि मां धरती पर भगवान का दूसरा रूप है। जो मुसिबत आने पर खुद को खतरे में डालकर अपने बच्चों को महफूज रखती है। वहीं ममतमयी मां पर बुढ़ापे में बच्चे जुल्म करे तो ये बात समाज के लिए असहनीय हो जाती है।
6- अब्दुल्ला आजम के करीबी युवा गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार, वायरल हुआ था जुआ खेलते हुए वीडियो
रामपुर ( रवि शंकर ) : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। उन पर दर्जनों मुकदमे अदालत में चल रहे हैं जबकि मुरादाबाद जिले में 2008 में सड़क जाम के मामले में उन को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधायकी भी जाती रही है।
7- गर्लफ्रेंड की गोली मारकर युवक ने की हत्या फिर खाया जहर, एक तरफा प्यार में हत्या की जाताई जा रही आशंका
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबद जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर सनकी प्रेमी ने प्रमिका के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की जावाज सुनकर घटना स्थल पर आसप पास के लोग मौके पर पहुंचे। जब तक लोग कुछ समझ पाते तक प्रेमी ने खुद जहर खा लिया जिससे उसकी भी हातल बिगड़ गई।
8- Firozabad: प्रधान ने ग्रामीणों के सामने दी युवक को तालिबानी सजा, पहले पेड़ से लटकाया फिर नीचे जला दी आग
फिरोजाबाद(अरशद अली): आपने केवल तालिबान की सजा (Taliban punishment) के बारे में अधिकतर सुना होगा। लेकिन फिरोजाबाद (Firozabad) में एक ऐसा मामला देखने को भी मिला है, जहां एक युवक को चोरी के मामले में तालिबानी सजा (Taliban punishment) दी गई।
9- CM योगी बोले- सफाई मित्रों को सम्मानजनक मानदेय के लिए गठित होगा बोर्ड
लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी गुरुवार को कहा कि, सफाई मित्रों को सम्मानजनक मानदेय देने के लिए राज्य स्तर पर सरकार एक बोर्ड गठित करेगी। मुख्यमंत्री ने यह दावा किया कि पिछले 6 साल में राज्य के नगरीय निकाय विकास रूपी बदलाव की धुरी बने हैं।
10- शराबी पिता की क्रूरता! 9 महीने के बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर दी दर्दनाक मौत, पत्नी से हुआ था विवाद
संतकबीरनगर (मिथिलेश कुमार धुरिया): उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर शराबी पिता ने अपनी पत्नी के साथ मामूली विवाद के चलते हुए झगड़े के दौरान 9 महीने के बच्चे को मां से छीन कर जमीन पर पटक दिया।