संगम में 22 अगस्त को विसर्जित की जाएंगी अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 09:30 AM (IST)

इलाहाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियाें को उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी प्रयाग में पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में 22 अगस्त को विसर्जित की जाएंगी।

PunjabKesariभारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि वाजपेयी की अस्थि कलश को लखनऊ से उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य समेत कई मंत्री एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी 21 अगस्त को प्रयाग लेकर आएंगे। वाजपेयी का अस्थि कलश रथ लोगों के दर्शनार्थ को शांतिपुरम फाफामऊ, फाफामऊ बाजार, तेलियरगंज, वैथम लाइन, मन्नीलाल चौराहा, लक्ष्मी टाकिज चौराहा, कटरा नेतराम चौराहा, मनमोहन पार्क, राजापुर म्योर रोड चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा, आशा अस्पताल होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेगा।

PunjabKesari22 अगस्त सुबह वाजपेयी के अस्थि कलश लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उच्च न्यायालय, सिविल लाइंस सुभाष चौराहा, बस अड्डा चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा, बिजली घर चौराहा, जानसेनगंज चौराहा चमेली बाई धर्मशाला, मोती महल, सब्जी मंडी, चंद्रलोक, रामबाग, बाई का बाग, सुंदरम गेस्ट हाउस, बेरहाना चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा होते हुए करीब 7 किलोमीटर की परीक्रमा करते हुए संगम तट पर ले जाया जाएगा। संगम तट पर विधि-विधान से अस्थि कलश पूजन के बाद मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static