वाराणसी: CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे संत रविदास मंदिर, मत्था टेक कर खाया लंगर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 11:40 AM (IST)

वाराणसी: संत रविदास की जयंती के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के संत रविदास मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की।

 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/varanasi-cm-yogi-adityanath-reached-sant-ravidas-temple-1549003

इस दौरान योगी ने लंगर भी खाया। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी को रविदास जयंती की बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार यहां के विकास काम के लिए प्रतिबद्ध है। उनके विचार युगों युगों तक समाज में समरसता कायम करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे।

योगी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा, ‘‘सामाजिक एकता हेतु आजीवन प्रयासरत रहे महान समाज सुधारक संत शिरोमणि पूज्य गुरु रविदास जी महाराज को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। आपके विचार युगों-युगों तक ‘समरस समाज' हेतु प्रेरित करते रहेंगे''  मुख्यमंत्री योगी ने रविदास जयंती पर वाराणसी में क्षीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह वाराणसी से दो दिन के बुंदेलखंड प्रवास पर रवाना होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static