वाराणसी हादसा: CM योगी ने पूछा कमिश्नर से एेसा सवाल, कोई नहीं दे पाया जवाब

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 11:47 AM (IST)

वाराणसीः वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के समीप एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से के गिरने से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्याकुल हो गए, जिसके चलते वह रात को वाराणसी के लिए निकल पड़े।

घटनास्थल पर पहुंचकर सीएम ने सबसे पहले हालात का जाजया लिया। इस दौरान सीएम ने घटनास्थल पर मौजूद कमिश्नर दीपक अग्रवाल से सीधा पूछा कि आखिर यह बीम कैसे गिर गया? उनके इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे पाया। जिसके बाद सीएम करीब 5 फीट ऊंचाई की बीम पर चढ़ गए। वहां से एक बीम के हुए 2 टुकड़े को देखा और फिर प्रश्न किया 'आखिर ये गिरा कैसे'। लेकिन इस सवाल का जवाब किसी अफसर के पास नहीं था।

बता दें कि, सीएम ने दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख तथा घायलों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करें।
 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static