Varanasi News: मातम में बदली खुशियां! जन्मदिन का केक सांस की नली में फंसने से बच्चे की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 12:41 PM (IST)

वाराणसी: कभी-कभी खुशियां कैसे पल भर में मातम में बदल जाती है, इसकी बानगी यूपी के वाराणसी में देखने को मिली है। जहां बड़े भाई के जन्मदिन पर केक जल्दबाजी में खाने से आठ वर्षीय प्रांजल श्रीवास्तव की जान चली गई। केक श्वास नली में पहुंचकर अटक गया। बच्चे की खराब हालत देखकर उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज नहीं मिल पाया, जिससे बच्चे की मौत हो गई।

मामला जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव का है। यहां निवासी पेशे से शिक्षक धीरज श्रीवास्तव के 2 पुत्र हैं। उनके बड़े पुत्र का जन्मदिन बीते सोमवार को था। देर रात केक कटने के बाद छोटे पुत्र प्रांजल ने खाया। इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। बिगड़ती तबीयत को देखते हुए परिजन बच्चे को निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दो दिन बाद प्रांजल की मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद मां और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

परिजनों की माने तो उन्होंने तीन से चार अस्पतालों का चक्कर काटा लेकिन कहीं भी इलाज नहीं हो सका। मृतक के पिता ने बताया कि प्रांजल दो भाइयों में छोटा था। केक कटने के बाद जब उसने केक खाया तो अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद हम लोगों से आनन-फानन में पास के ही नर्सिंग होम में ले गए जहां से जवाब मिलने के बाद शहर के दो अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से भी जवाब मिला तो हम एक अन्य निजी अस्पताल गए जहां सारे प्रयास असफल होते हुए नजर आने लगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static