Varanasi News: वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल के लिए रवाना हुए PM मोदी, ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 11:04 AM (IST)

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी में जनसभाओं को संबोधित करने तथा वाराणसी में रात्रि विश्राम करने के बाद आज यानी शनिवार सुबह तेलंगाना के वारंगल रवाना हुए। मोदी ने ट्वीट किया, “एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वारंगल जा रहा हूं, जहां हम 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में राजमार्ग से लेकर रेलवे तक विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं, जो तेलंगाना के लोगों को लाभ पहुंचाएंगी।”

PunjabKesari

बता दें कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को वाराणसी में कहा था कि पिछली सरकारों में कल्याणकारी योजनाएं वातानुकूलित कमरों में बैठकर बनाई जाती थीं, बिना यह जाने कि जमीन पर उनका (योजनाओं का) क्‍या असर हो रहा है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सच्ची धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय का उदाहरण बताया था। मोदी ने कहा था कि “पिछली सरकारें जमीनी हकीकत का जायजा लिए बिना, वातानुकूलित कमरों में बैठकर अपनी योजनाएं बनाती थीं, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने संवाद की एक नई परंपरा शुरू की है।”

PunjabKesari

नेताओं को दिया लोकसभा चुनावों के लिए जीत का मंत्र
वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री का दूसरा पड़ाव था। इससे पहले, गोरखपुर में उन्होंने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया था। साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उन्होंने दो नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई थी। दोनों ही शहरों में मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया था। इस दौरान, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं से उनका कुशल-क्षेम जाना और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया।

PunjabKesari

वाराणसी में जनसभा को किया था संबोधित
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी के वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद मोदी ने शुक्रवार रात बरेका के अतिथि गृह में काशी क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ टिफिन बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी के अलावा शहर के जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ताओं सहित करीब 120 लोग शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया और पार्षदों को लगातार जनता के बीच में रहकर कार्य करने को कहा। सूत्रों ने बताया कि बैठक में भाजपा नेता और कार्यकर्ता अपना-अपना टिफिन साथ लेकर आए थे। वहीं, प्रधानमंत्री का भोजन बरेका गेस्ट हाउस की रसोई में तैयार किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static