स्केटिंग कर अयोध्या पहुंचेंगी वाराणसी की बेटी सोनी चौरसिया, काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद...देखें Video
punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 06:37 PM (IST)
Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है...हाड़ कपा देने वाली ठंडी के बावजूद अपने-अपने तरीके से आस्थावान रामलला के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने निकल पड़े हैं...उसी कड़ी में काशी की एक बेटी भी अनोखे अंदाज में रामनगरी पहुंचेगी...वह काशी से अयोध्या तक 228 किलोमीटर की यात्रा स्केटिंग के जरिए पूरा करेगी...सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वह स्केटिंग करते हुए अयोध्या के लिए रवाना हो गई...बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ आशीर्वाद लेकर सोनी अपने स्केट के पहियों के सहारे अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण में शामिल होने निकल पड़ी हैं...।
वहीं सोनी चौरसिया ने बताया कि काशी से अयोध्या तक का तकरीबन 230 किलोमीटर का सफ़र वह स्केटिंग के माध्यम से ही पूरा करेंगी...आज के दिन वह सबसे पहले 65 से 70 किलोमीटर तक का सफर काशी से जौनपुर के लिए पूरा करेंगी....इसके बाद कल सुल्तानपुर के लिए रवाना होंगी....काशी के महापौर ने उन्हें शुभकामनाएं देकर रवाना किया... बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर रामभक्त काफी उत्साहित है...हर कोई इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहता है...काशी की सोनी चौरसिया भी इसमें शामिल है...खास बात यह है कि वह स्केटिंग करते हुए काशी से अयोध्या जा रही हैं....वह इस अनोखे सफर पर निकल चुकी हैं..।