वाराणसी: शीतलहर से स्कूल बंद रखने की तारीख बढ़ी आगे, जानिए किस दिन खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 05:22 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में ठंड का सिलसिला जारी है। शीतलहर और कोहरे से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में पूर्वांचल के जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों को बंद करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। डीएम ने अब शहर में सभी बोर्ड के स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

बता दें कि कौशलराज शर्मा ने कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, कस्तूरबा गांधी विद्यालय को 8 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं, उन्हें बंद रखने की जरूरत नहीं है। परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल से होंगी।

स्कूलों को बंद रखने का आदेश 4 जनवरी तक था
फिलहाल इससे पहले शीतलहर और कोहरे को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश 4 जनवरी तक का था, लेकिन वाराणसी शीतलहर का असर और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां फिर से कर दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static