वाराणसी: कमिश्रर ने पेश की अनूठी मिसाल, स्वतंत्रता दिवस पर नर्स अनुराधा से करवाया झंडारोहण

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 12:36 PM (IST)

वाराणसी: कोरोना संक्रमण में मरीजों के देखरेख की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाली नर्स अनुराधा राय को ईनाम मिला है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनुराधा राय से झंडारोहण कराकर अनूठी मिशाल पेश की। इससे पहले वीआइपी प्रोटोकॉल के तहत अनुराधा को उनके घर से सरकारी गाड़ी में कमिश्ररी मुख्यालय लाया गया। 

PunjabKesari

बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अबतक मरीजों के देखरेख की जिम्मेदारी नर्सिंग स्टॉफ के कंधों पर है। यह तबका अभी भी अपनी कर्मठता और सेवाकार्य में पूरी तल्लीनता के साथ डटा हुआ है। इनके समर्पण और सेवा भाव को सम्मान देने के लिए कमिश्रर दीपक अग्रवाल ने पंडित दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय की संविदा पर तैनात नर्स अनुराधा राय को कमिश्ररी में झंडारोहण के लिए बतौर मुख्य अतिथि चुना। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर नर्सिंग स्टॉफ को भी सम्मानित किया गया। 

PunjabKesari

ध्वजारोहण करना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात: अनुराधा राय
अनुराधा राय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। क्योंकि ध्वजारोहण बहुत बड़े बड़े लोग करते हैं। मैं आप लोगों को बता नहीं सकती कि मैं कितना अपने आपको गौरव महसूस कर रही हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static