वाराणसीः गंगा घाटों पर जगमगाते दीपों संग शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 10:39 PM (IST)

वाराणसीः चीन के साथ हुए झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को लेकर देश भर में आक्रोश व्याप्त है। वहीं लोग दुखी मन से अपनी-अपनी तरह से देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं धर्मनगरी वाराणसी में 501 दीपों को जलाकर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।

बता दें कि गंगा सेवा निधि ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती से पूर्व 501 दीपों से दशाश्वमेध घाट पर वीर सपूतों को शत-शत नमन लिख दो मिनट का मौन रख शहीद जवानों को श्रद्धाजलि दी। इसके साथ ही गंगा सेवा निधि अर्चक द्वारा मोक्ष दायनी मां गंगा में दीप दान कर सभी शहीदों को भावभीन श्रद्धाजलि दी गई। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव हनुमान यादव,गंगा सेवा निधि के प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static