कोरोना पर जीतः UP में आज 31,700 लोगों को लगेगी वैक्सीन, जानें कब लगेगी 2 डोज

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 08:42 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट की विषम परिस्थिति को झेलने के बाद आखिरकार वह समय आ ही गया जब लोग वायरस के खौफ से बाहर निकल सकेंगे। देश भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही हैं।वहीं उत्तर प्रदेश में शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज शनिवार को 31,700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे पहले यह वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी।

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी में 10, लाख 55 हजार 500 कोविशील्ड और 20,000 कोवैक्सीन के इंजेक्शन मिल चुके हैं। विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। प्रदेश के 8 लाख 57 हजार हेल्थ वर्कर्स के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं। प्रदेश में कोल्ड चेन पूरी तरह तैयार हैं। पहले इसकी क्षमता 80,000 लीटर थी, लेकिन इसे बढ़ाते हुए दो लाख 3 हज़ार लीटर कर दी गई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैक्सीन लांच करने के बाद इसे प्रदेश में लगाना शुरू किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 317 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी। हर केंद्र पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 5-5 सदस्यों की टीम बनाकर स्वाथ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसकी दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static