VIDEO: 13 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला, सड़क किनारे मिली लाश
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 11:30 PM (IST)
कन्नौज जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है…दरअसल यहां एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे नोच-नोचकर मार डाला...बच्चे की उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है. बेटे की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है....सभी का रो-रोकर बुरा हाल है... फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है...पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...
बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली के लिए मकरंद नगर इलाके में देर शाम मृतक प्रिंस घर के बाहर खेल रहा था...तभी आवारा कुत्तों ने उसपर हमला बोल दिया...इसके बाद कुत्तों ने नोच-नोच प्रिंस को मार डाला...काफी देर तक जब प्रिंस घर नहीं लौटा तो घरवाले को चिंता हुई..इसके बाद उन्होंने प्रिंस को ढूंढना शुरू किया...लेकिन जब काफी तलाश के बाद भी प्रिंस नहीं मिला तो परिजन परेशान हो गए...प्रिंस के परिवार वालों में अफरा-तफरी मच गई...इसके बाद आस पड़ोस के लोग भी प्रिंस की तलाश करने लगे...काफी ढूंढने के बाद प्रिंस का लहूलुहान शव सड़क किनारे पड़ा मिला...बच्चे का शव मिलने से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है…
वहीं नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा एक इंजेक्शन लगाया जाता है...जिससे इनपर काबू पाया जाता है... दरअसल इस घटना के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है...पूरे गांव में मातम छाया हुआ है…