VIDEO: इंटर के छात्र के पास से GRP ने बरामद किए 27 लाख रुपए, जा रहा था बिहार
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 06:56 PM (IST)
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम को शनिवार रात में बड़ी कामयाबी मिली…दरअसल जीआरपी टीम ने एक छात्र के पास से 27 लाख से अधिक रुपए बरामद किया है…जीआरपी के सीओ ने बताया कि शनिवार को ईद और पुष्कर मेले के मद्देनजर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम द्वारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ और जांच पड़ताल की जा रही थी...इस दौरान जीआरपी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पिठ्ठू बैग में काफी रुपए रखकर वाराणसी से बिहार जाने वाला है
.सूचना मिलने के बाद कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई...इसी बीच एक छात्र पीठ पर बैग लेकर आता दिखाई दिया....ऐसे में वहां मौजूद जीआरपी की टीम द्वारा उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह फरक्का एक्सप्रेस से आया है और बिहार जा रहा है...उसके बाद जीआरपी की टीम द्वारा उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसने बताया कि इसमें 15 लाख रुपए हैं...इतने रुपए बरामद करने के बाद जीआरपी टीम भी हैरान रह गई... फिलहाल इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा छात्र से पूछताछ किया जा रहा है और आशंका जताई जा रही है कि यह रुपया हवाला कारोबारियों का है... ऐसे में छात्र से मिली जानकारियों के आधार पर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास जारी है।