Tik Tok बनाते समय युवक ने पानी में लगाई छलांग, मौत का लाइव वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 02:00 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: आज कल युवाओं में टिक-टॉक का वीडियो बनाने का इतना जुनून है कि वे मौत के शिकार होने से भी नहीं डरते है। जिससे कई युवाओं की मौत हो भी हो जाती है। ऐसा ही घटना जनपद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां पर युवक ने टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में बांध के पानी में छलांग लगाता है और फिर वापस नहीं आता है।

सूत्रों से पता चला है कि घटना दो-तीन दिन पुरानी है। जिले के मीरापुर कस्बे के रहने वाला युवक अपने साथियों के साथ पास के नहर पर गया था। वीडियो में युवक का दोस्त टिक-टॉक वीडियो बनाने को बोल रहा है। वहीं दूसरा दोस्त उसे वापस आने के लिए कहता है। जिसके बाद 18 वर्षीय राज ने  कुछ कदम पीछे जाकर सिर के बल झाला के पानी में कूद जाता है। जिससे उसकी मौत हो जाती है।

इस हादसे में मृतक युवक के परिजन ने उसके दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप लगाया है। युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने टिक-टॉक वीडियो के  आधार पर जांच शुरू कर दिया है। जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static