मिड डे मील में बच्चों को 'नमक रोटी' देने का वीडियो वायरल, दो शिक्षक निलंबित

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 04:59 PM (IST)

मिर्जापुरः सरकारी प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को 'नमक रोटी' देने का वीडियो वायरल होने के बाद दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। जमालपुर ब्लाक स्थित प्राइमरी स्कूल में एक महिला बच्चों को रोटी देते जबकि एक पुरूष उन्हें नमक देते दिख रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से इस प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गयी और घटना के लिए प्रथम दृष्टया दो शिक्षकों को जिम्मेदार माना गया।

वहीं इस मामले में नए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि मिर्जापुर के इस मामले में कठोर कार्रवाई कर वे अपने काम की शुरुआत करेंगे। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static