बिना बुर्के के शाइस्ता परवीन का VIDEO आया सामने, दुल्हनों के बगल में फूलों की माला पहन कर बैठी

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 12:40 PM (IST)

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बिना बुर्के के नजर आ रही है। वीडियो उमेश पाल मर्डर केस से पहले एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। वह शादी समारोह में शामिल हुई है और खाना खाते हुए नजर आ रही है। शाइस्ता परवीन के इससे पहले जो भी वीडियो सामने आए हैं उन सभी में वह बुर्का पहने हुए नजर आती है। किसी भी वीडियो में उसका चेहरा नजर नहीं आता।  यह पहला वीडियो है जिसमें शाइस्ता का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है। शाइस्ता परवीन एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल हुई थी। किसी शादी समारोह की एक फोटो भी सामने आई है। इस तस्वीर में शाइस्ता दुल्हनों के बगल में फूलों की माला पहन कर बैठी हुई है।
PunjabKesari
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी STF जगह-जगह छापेमारी कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भी STF शाइस्ता का पता नहीं लगा पाई है। कड़ी मशक्कत करने के बाद भी STF के हाथ खाली है। ऐसे में शाइस्ता परवीन के सरेंडर करने की बातें भी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि शाइस्ता कभी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकती है। बता दें कि STF अशरफ की बीवी जैनब फातिमा की तलाश में भी जुटी है, लेकिन उसका भी STF को कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी STF की टीम और पुलिस ने बीते गुरुवार को भी चकिया से प्रयागराज और कौशांबी समेत प्रतापगढ़ में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद भी पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लगी। इस बीच शाइस्ता के सरेंडर करने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता को अदालत में सरेंडर कराने के लिए वकीलों की नई टीम तैयार की गई है। वहीं,जिला कचहरी में शाइस्ता के लिए पुलिस फोर्स पहले से ही मुस्तैद है। बता दें कि प्रयागराज और कौशांबी में अतीक के काफी रिश्तेदार रहते है। इसी के चलते पुलिस को ऐसे लग रहा है कि अतीक की हत्या के बाद से शाइस्ता यही कहीं किसी करीबी रिश्तेदार के जहां छिपी हुई है। इसी वजह से पुलिस इन इलाकों के गांव में लगातार घर-घर सर्च ऑपरेशन चला रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static