VIDEO: कानपुर देहात के घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी समेत परिवार के 5 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 11:12 PM (IST)

कानपुर देहात में शनिवार की देर रात एक बार फिर से दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है... जहां घर में अचानक भीषण आग लग गई.... आग लगने की वजह से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई... मरने वालों में पति और पत्नी के अलावा उनके तीन बच्चे भी शामिल हैं... आग इतनी भीषण थी कि लपटें देखकर सैकड़ों लोगों की भीड जुट गई और चारों ओर चीख पुकार मच गई...
बता दें कि कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ बंजारा डेरा के एक गांव में देर रात अचानक आग लग गई.... घर में आग लगने से दहशत फैल गई... बता दें कि देर रात करीब एक बजे आग लगने से पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया... बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी... देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में में ले लिया और घर में मौजूद एक परिवार के सात सदस्य इस आग में बुरी तरह फंस गए... आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि पति-पत्नी समेत तीन मासूम बच्चों की आग में जलकर मौत हो गई... वहीं किसी तरह से एक बुजुर्ग महिला और एक नवजात शिशु बाहर निकला जा सका... लेकिन 5 लोग आग के काल में समा गए... वैसे से आग लगने की मुख्य वजह शॉट सर्किट को बताया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है... मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड जांच में जुटी हुई है.... इस दौरान फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए... पुलिस का कहना है कि जांच में अगर कुछ भी संदिग्ध मिला तो आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी... वहीं बस्ती में मौजूद लोगों से पूछताछ और बयान भी दर्ज किए गए हैं... जिससे कि अग्निकांड की सच्चाई सामने आ सके...
बता दें कि जिस वक्त घर में आग लगी थी... उस वक्त पड़ोसी गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम था... उस कार्यक्रम में गांव के ज्यादातर लोग आमंत्रित थे... लेकिन इस घर से सिर्फ एक ही सदस्य वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था और बाकी 7 सदस्य घर में ही थे... सोते वक्त लगी आग ने किसी को भी बचने का मौका नहीं दिया... आग लगने की सूचना मिलने पर जबतक लोग पहुंचे और आग पर कापू पाना असंभव हो गया था... फिलहाल पूरे परिवार में मातम छा गया है... क्योंकि एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो चुकी है...
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ