VIDEO: दो युवकों में हुआ भयानक बवाल, विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक का काटा कान
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 10:15 PM (IST)
उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक ढाबे पर कुर्सी को लेकर ढाबा कर्मी का एक युवक से विवाद हो गया...जिस पर कर्मी ने उसे मारा पीटा और उसका एक कान दांत से काटकर अलग कर दिया...सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया...वहीं आरोपित पर पुलिस ने केस दर्ज किया है...
दरअसल हाजीपुर चौकी क्षेत्र के धोबिन पुरवा निवासी रवि निषाद गंगा घाट रेलवे क्रासिंग के मिश्रा कॉलोनी निवासी रोहित साहू के ढाबे पर खाना खाने गया था...तभी कुर्सी में बैठने को लेकर सेमरा जैतीपुर थाना सोहरामऊ निवासी ढाबा कर्मी से विवाद हो गया...इस बीच दोनों में जमकर मारपीट हुई...गुस्साए ढाबा कर्मी ने रवि का एक कान दांत से काटकर अलग कर दिया... जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया...इसके बाद रवि दर्द से तड़पने लगा और मौके पर हड़कंप मच गया..इसी बीच किसी ने कोतवाली गंगाघाट पर फोन करके घटना की जानकारी दे दी…
वहीं सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची...पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और आरोपी युवक के खिलाफ धारा 326 में मामला पंजीकृत कर लिया है...उसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया... फिलहाल पुलिस ने घायल रवि को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है...और इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है...