Videos: त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, प्याज-टमाटर के साथ आलू के बढ़ते भाव से बढ़ी चिंता

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 07:02 PM (IST)

प्रयागराज ( Prayagraj) त्योहार (Festival) का सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दाम (Vegetables Prices) आसमान पर पहुंच गए हैं...पहले ही आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ था...इसमें अब और इजाफा हो गया है...इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है...

रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई है…जबकि होली का पर्व नजदीक है…इस बीच सब्जियों के दाम एक बार फिर आसमान छू रहे है...प्रयागराज में बीते 5 दिनों में आलू ,प्याज और टमाटर  के दाम लगभग दुगने हो चुके हैं...जबकि लहसुन और अदरक के दाम भी लगातार बढ़ रहे है...परवल 200 रुपए किलो जबकि भिंडी  100 रुपए किलो पहुंच चुकी है...साथ ही साथ 20 रूपये में बिकने वाली फूल गोभी 50 रूपये तक पहुंच चुकी हैं...लौकी भी 40 से 50 रूपये में बिक रही है...दुकानदारों ने लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम की मूल वजह कम पैदावार साथ ही बीच-बीचमें हो रही बरसात और ओलावृष्टि बता रहे हैं...तो दूसरी तरफ स्थानीय लोग बढ़ती महंगाई को भी जिम्मेदार बता रही हैं..

अचानक से बढ़ रहे सब्जियों के दाम लोगो के लिए मुसीबत बने हुए है...होली का का पर्व करीब है ऐसे में मार्च महीने में बिकने वाला आलू 15 रूपये से बडकर 25 रूपये...जबकि 20 रूपये में बिकने वाला टमाटर 50 रूपये और 20 रूपये किलो बिकने वाली प्याज 40 के पार पहुंच चुकी है...सब्जियों के दाम में आए उछाल के बाद सब्जी खरीदने आई महिलाएं भी काफी परेशान है...उनका कहना है कि त्योहार करीब है...ऐसे में सब्जियों के दाम कम होने चाहिए क्योंकि धीरे-धीरे करके कई सब्जियां पहुंच के बाहर होती हुई नजर आ रही है....

 सब्जी विक्रेता अज्जू की बात माने तो होली से पहले अधिकतर सब्जियों के दाम कम नहीं होने वाले है...पैदावार कम और महंगाई के साथ साथ प्राकृतिक आपदा भी इसका प्रमुख कारण है...   बता दें कि त्योहार का सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं...पहले ही आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ था...इसमें अब और इजाफा हो गया है...इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है...


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static