विजय देवरकोंडा की कार का भयंकर एक्सीडेंट, एक्टर का आया पहला रिएक्शन, अब ऐसी है हालत! 3 दिन पहले ही हुई थी सगाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 08:07 PM (IST)

UP Desk : पुट्टपर्थी से हैदराबाद लौटते समय एक्टर विजय देवरकोंडा का जोगुलम्बा गडवाला जिले के उंडावल्ली के पास भयंकर एक्सीडेंट हो गया। हादसे में एक्टर बाल-बाल बच गए। हालांकि उन्हें काफी चोट आई है। साउथ एक्टर की लेक्सस कार अचानक दाहिनी ओर मुड़ी और एक बोलेरो से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। 

PunjabKesari

विजय ने दिया हेल्थ अपडेट
सूत्रों ने पुष्टि की है कि विजय देवरकोंडा उस समय गाड़ी के अंदर ही थे, लेकिन वे सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद विजय देवरकोंडा के फैंस चिंता में हैं। फैंस को चिंता में देखकर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद ही एक्टर ने एक्स पर ताजा पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट दी है। पोस्ट में विजय ने लिखा, 'सब ठीक है। कार लड़ गई, लेकिन हम सब ठीक हैं। मैंने स्ट्रेंथ वर्कआउट भी किया और अभी-अभी घर लौटा हूं। सिर में दर्द है, लेकिन बिरयानी और नींद से कुछ नहीं होगा। तो आप सभी को ढेर सारा प्यार। इस खबर से परेशान मत होइए।'

PunjabKesari

इस बीच, एक्टर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर सुर्खियों में हैं। कथित तौर पर दोनों ने कुछ दिन पहले सगाई कर ली है। दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपनी सगाई की खबर सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं की है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static