इन 3 राज्यों में बदल सकता है भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ? इस राज्य में सबसे अधिक दबाव
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:26 PM (IST)

लखनऊ ( अश्वनी सिहं, ब्यूरो ): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीतर बड़े राजनीतिक फेरबदल की सुगबुगाहट है। पार्टी सूत्रों के अनुसार राजस्थान, उत्तराखंड और गोवा में शीर्ष नेतृत्व बदलने पर मंथन चल रहा है और महीने के अंत तक बड़ा फैसला सामने आ सकता है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हाईकमान नए विकल्पों पर विचार कर रहा है। चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम प्रमुख है, जबकि प्रताप सिंह सिंघवी और सिंधी समाज से किसी नए चेहरे को लाने की संभावना भी जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी का मकसद 2028 विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरणों और शहरी–ग्रामीण संतुलन को मजबूत करना है।
उत्तराखंड में भी बदलाव की तैयारी
उत्तराखंड में भी बदलाव की तैयारी की चर्चा है। हालांकि नामों पर अभी पर्दा रखा गया है, लेकिन पार्टी नेतृत्व मानता है कि राज्य को चुनाव से पहले “नई कहानी और नया नेतृत्व” चाहिए।
सबसे अधिक दबाव गोवा में
सबसे अधिक दबाव गोवा में है, जहां मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों से घिरे हैं। कला अकादमी नवीनीकरण विवाद और बीआईटीएस पिलानी हादसे ने स्थिति और गंभीर कर दी है। पार्टी एक साफ-सुथरी छवि वाले वरिष्ठ मंत्री को विकल्प के तौर पर देख रही है।
सूत्रों का कहना है कि अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। भाजपा का इतिहास रहा है कि वह अचानक और तेज फैसले लेती है, इसलिए बदलाव कभी भी सामने आ सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि ये फेरबदल होते हैं, तो इससे पार्टी की मंशा साफ होगी कि वह चुनावी व्यावहारिकता को सख्त शासन और ईमानदारी की छवि के साथ जोड़ना चाहती है।