विवेक हत्याकांड: 1 करोड़ मुआवजे और मुख्यमंत्री से मुलाकात पर अड़ी पत्नी कल्पना

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 11:13 AM (IST)

लखनऊः एप्पल के सेल मैनेजर विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार रविवार को लखनऊ के बैकुंठ धाम में किया गया। विवेक तिवारी के बड़े भाई राजेश तिवारी ने उनको मुखाग्नि दी। वहीं विवेक की पत्नी कल्पना ‌तिवारी ने 25 लाख रुपये मुआवजे को नाकाफी बताते हुए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की मांग रखी है। 

मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी का कहना है कि जितना मुआवजा हमें मिला है वह जीवन यापन के लिए बहुत कम है। हमें 1 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। परिवार में कमाने वाले विवेक इकलौते थे। मुझे मेरे और बच्चों के भविष्य की चिंता हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। मेरी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई जाए। मैं अपना दर्द उनको बताऊंगी। 

कल्पना और उनका परिवार इस पूरे हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने को लेकर अड़ा है। वहीं मृतक विवेक तिवारी के भाई एसपी से मिलकर एफआईआर दर्ज करवाएंगे। इस पूरे मामले की जांच एसआईटी सोमवार से शुरू करेगी और जल्द इसकी रिपोर्ट सौंपेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static