‘बाबरी मस्जिद का बदला लेना है’... सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाला दानिश फरार, इटावा पुलिस अलर्ट मोड पर

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:27 PM (IST)

Etawah News: देशभर में सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर हैं, इसी बीच इटावा में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर की गई विवादित पोस्ट ने तनाव बढ़ा दिया। एआरटीओ कॉलोनी निवासी दानिश खान नामक युवक ने बाबरी ढांचे की तस्वीर साझा करते हुए उस पर “बाबरी मस्जिद का बदला लेना ही लेना है, इंशाल्लाह” जैसी टिप्पणी लिखी। पोस्ट कुछ ही मिनटों में तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद शहर में रोष फैल गया। हिंदू सेवा समिति सहित कई संगठनों ने पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला बताया और मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

पुलिस हरकत में, साइबर सेल ने की जांच
शिकायत की जानकारी मिलते ही इटावा एसएसपी ने पोस्ट को गंभीर मानते हुए साइबर सेल और सिविल लाइन थाना पुलिस को तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में आरोपी की पहचान दानिश खान, निवासी एआरटीओ कॉलोनी, के रूप में हुई। बताया गया कि उसने ‘दानिश रफ्तार’ आईडी से फेसबुक और व्हाट्सऐप पर यह विवादित पोस्ट किया था।

घर पर दबिश, युवक फरार…मां को हिरासत में लेकर पूछताछ
पुलिस ने शुक्रवार दोपहर आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वह वहां से फरार मिल गया। पुलिस उसकी मां को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है ताकि युवक के ठिकानों से संबंधित जानकारी जुटाई जा सके। साइबर सेल ने दानिश की अंतिम लोकेशन कांशीराम कॉलोनी में ट्रेस की है। पुलिस की कई टीमें उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस ने कहा- डिजिटल सबूत सुरक्षित, गहन जांच जारी
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि मामला अत्यंत संवेदनशील है तथा डिजिटल साक्ष्यों को सुरक्षित कर जांच की जा रही है। पुलिस दानिश के संपर्कों, गतिविधियों और पोस्ट के उद्देश्य का पता लगाने में जुटी है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की सामग्री न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि शांति-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा भी पैदा कर सकती है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट पर प्रतिक्रिया न दें और ऐसी सामग्री दिखने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static