कानपुर-आनंदबिहार के बीच 17 जनवरी से  शुरू होगी साप्ताहिक ट्रेन, यहां देखें डिटेल्स

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 10:59 AM (IST)

फरूर्खाबाद: कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ट्रेनों की बहाली की जारी प्रक्रिया के बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने कानपुर सेंट्रल और आनंद विहार स्टेशन के बीच 17 जनवरी से हर रविवार एक जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन से होकर गुजरेगी।       

रेलवे सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद सामान्य रूप से बन्द ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल ट्रेनों में पूजा, त्योहार आदि के रूप में शुरू की गईं। इसी क्रम में रविवार को 14151/14152 साप्ताहिक ट्रेन नये नम्बर 04161/04162 से चलेगी। प्रत्येक रविवार को 04161 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सुबह 07:50 बजे रवाना होगी जो फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन पर 10:55 बजे आएगी और 11:20 बजे आनन्दबिहार के लिये रवाना हो जायेगी। इसी क्रम में 04162 साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक रविवार को आनन्द बिहार से रात्रि 20:45 बजे रवाना होगी और फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन पर दूसरे दिन तड़के 02:35 बजे पहुॅचेगी और यहां से 02:55 बजे कानपुर सेन्ट्रल के लिये रवाना हो जायेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static