नोएडा: खेत में लगी भीषण आग ने छीनी किसानों की खुशी, 150 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 08:02 AM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र के मिलक खंडेरा गांव में मंगलवार शाम को किसानों के खेत में भयंकर आग लग गई, जिसमें करीब 150 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। उप जिलाधिकारी दादरी अंकित कुमार ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि थाना जारचा क्षेत्र के गांव मिलक खंडेरा के किसान विक्रम के खेत में आग लग गई है।

उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, तथा आग एक खेत से दूसरे खेत में फैलती चली गई। देखते-ही-देखते 150 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जल गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एसडीएम ने बताया कि इस मामले में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Related News

static