दोस्त के साथ थे पत्नी के अवैध संबंध, बिस्तर पर दोनों को साथ देखा; फिर दी ऐसी मौत...देखकर कांप उठा कलेजा

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 11:13 AM (IST)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के नगला परम के रहने वाले पशु व्यापारी की हत्या मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रविवार को पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और वारदात का खुलासा किया। उसने पत्नी से अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। उसने बताया कि पहले शराब पिलाई, इसके बाद गला दबाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।

जानिए पूरी वारदात 
बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव कमलपुर के सामने नहर पटरी पर 18 फरवरी की रात नगला परम निवासी पशु व्यापारी अमित कुमार उर्फ हीरालाल का शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या किए जाने व चाकू से गला रेतने की बात सामने आई थी। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान इस मामले में मानपुर बिकू (जुडै़ला) निवासी तांत्रिक मुन्ना लाल का नाम सामने आया था। आरोप था कि उसने तंत्र क्रिया के चलते नरबलि दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पशु व्यापारी अमित और आरोपी मुन्नालाल के बीच गहरी दोस्ती थी। वह लोग साथ में खाते पीते थे। आरोपी ने बताया कि पहले शराब पिलाई, इसके बाद गला घोंट कर मार डाला। इतने पर भी यकीन नहीं हुआ तो चाकू से गला रेत दिया।

पत्नी से थे अवैध संबंध 
गिरफ्तार आरोपी मुन्ना लाल ने पुलिस को बताया कि करीब छह माह पूर्व जब वह घर पहुंचा तो अमित को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। दोनों के बीच अवैध संबंध की जानकारी होने के बाद वह खून का घूंट पीकर रह गया था। मगर, उसके मन में बदले की भावना जन्म ले चुकी थी। 18 फरवरी को अमित गांव के मनोज की भैंस बिकवाने के बाद मेहनताने के 300 रुपये लेकर मुन्ना लाल के पास आया। इसके बाद दोनों ने जुड़ैला स्थित बाग में शराब पी। एक शादी कार्यक्रम में दावत खाने के बाद झाड़ फूंक करने की बात कह कर अमित को अपने साथ कमलपुर के सामने नहर पटरी किनारे ले गया। वहां भी शराब पी, अमित जब नशे में धुत हो गया तो उसके सिर पर खून सवार हो गया तब उसने अमित की गला घोंट कर हत्या कर दी। इतने पर भी यकीन नहीं हुआ तो चाकू से गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static