खुलासाः अवैध संबंध में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी की मदद से करा दी हत्या

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 05:51 PM (IST)

बरेलीः बहेड़ी के जसाई नागर डैम के निकट 11 मई को गांव मितापुर के जंगल में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मृतक युवक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच में जो सच सामने आया उसे जानकर लोगों के होश उड़ गए। सुरेश की हत्या प्रेमी संग मिलकर उसकी पत्नी ने ही कराई थी। मामले का खुलासा कर पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मोबाइल बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया। सुरेश के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद पुलिस निकाय चुनाव में व्यस्त हो गई।

PunjabKesari

पिता की तहरीर पर दर्ज किया गया था मुकदमा
15 मई को पीड़ित पिता गेंदनलाल की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मदनलाल और खुशाली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाल श्रवण कुमार सिंह द्वारा मामले की गहराई से जांच के दौरान मृतक की पत्नी भावना के गांव के ही रहने वाले पिंटू उर्फ घनश्याम से अवैध संबंधों की जानकारी हुई।

PunjabKesari

कड़ाई से पूछताछ में पत्नी ने उगला सच
इसको आधार बनाकर जब भावना से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और सारा सच उगल दिया। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर घटना स्थल के निकट झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और पास ही मढ़ी के तालाब से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद बुधवार को दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static