Crime News: शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या, बच्चों का रो रोकर बुरा हाल
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 11:32 AM (IST)

रामपुर: शराब के लिए पैसे न देने पर गुस्साए पति ने विवाहिता को पीट दिया। उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। बाद में जानकारी मिलने के बाद पुलिस आ गई। बच्चों के बयानों के आधार पर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुपट्टे से ही गला घोंटकर हत्या कर दी
टांडा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर लतीफपुर उर्फ नया गांव निवासी रमेश का विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व मसवासी के गांव चावपुरा निवासी अनिता (35) से हुआ था। इनके तीन बच्चे हैं। रमेश शराब का आदी है। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम वह अपनी पत्नी अनीता व बच्चों के साथ घास काटने जंगल गया था। इसी दौरान वह अपनी पत्नी से शराब के लिए रुपये मांगने लगा। जब पत्नी ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो उसने बच्चों को मौके से हटाकर अपनी पत्नी अनिता को मारने पीटने लगा। उसके बाद दुपट्टे से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
बच्चो ने रो रोकर बताई ग्रामीणों को बात
इस मामले की जानकारी बच्चों ने रो रोकर गांववासियों को दी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। हत्यरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर दी और लाश वहीं पड़ी थी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।