मात्र 8 दिन के अंदर ही गिर कर टूट गया भगवान परशुराम का फरसा, अखिलेश ने किया था अनावरण

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 02:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मणों के वोट को साधने के लिए भगवान परशुराम का फरसा  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास लगाया था, जो मात्र 8 दिन के अंदर ही गिर कर टूट गया। बता दें कि 2 जनवरी को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूजा अर्चना कर इसका अनावरण किया था।
PunjabKesari
गौरतलब है कि 8 जनवरी अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ  के गोसाईगंज क्षेत्र में लगाई गई भगवान परशुराम मूर्ति और 68 फीट उंचे फरसे का अखिलेश ने अनावरण किया था।
PunjabKesari
इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने परशुराम की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लेकर चुनावी बिगुल फुकां।
PunjabKesari
भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण करने के बाद अखिलेश ने ब्राह्मण समाज से कहा है कि सूबे में सपा की सरकार आने पर भगवान परशुराम जयंती की छुट्टी फिर बहाल की जाएगी, जिसे बीजेपी ने सरकार में आते ही खत्म कर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम को पूजता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static