पुलिस की कार्यशैली से आहत महिला ने किया विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 11:52 AM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने एक महिला ने बुधवार को आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने महिला को बामुश्किल काबू में किया। जिसके बाद महिला को थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि 28 अक्टूबर को कुएं मे उसके बेटे की लाश मिली थी। पुलिस केस दबाने की कोशिश कर रही है। जिससे आहत होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया।

दरअसल, पीड़ित महिला थाना गोसाईगंज के सिटकीकलां गांव की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसके बेटे की हत्या कर शव कुंए में फेंका गया है, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया। जिससे आहत होकर उसके ऐसा कदम उठाया। वहीं पुलिसकर्मियों ने महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static