सांप डसने से महिला की मौत, 3 दिन तक शव का झाड़फूंक कराता रहा पति

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 10:13 PM (IST)

शाहजहांपुरः आजादी के 70 साल बाद भी लोग अंधविश्वास से पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी मौत तक हो जाती है। जी हां इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है। जहां सर्पदंश की वजह से महिला की मौत हो गई। मृतका का पति डॉक्टरी इलाज की बजाय झाड़-फूंक कराता रहा। मामला शाहजहांपुर के खुटार का है। यहां सांप के डसने से महिला की मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन मृतका का व्यापारी पति, पत्नी के जीवित होने की आस में कई जतन करता रहा। उसने 36 घंटे तक पत्नी का शव फ्रीजर में रखा और झाड़-फूंक कराता रहा।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जानकारी के अनुसार गांव मानपुर निवासी पेस्टीसाइड व्यापारी हरवंश सिंह चंदी की पत्नी 42 वर्षीय हरजिंदर कौर 13 जुलाई की रात कमरे में कुछ सामान लेने गई थीं। इस दौरान उन्हें सांप ने डस लिया। हरजिंदर कौर के शोर मचाने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उन्हें खुटार सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में हरजिंदर कौर को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां भी डॉक्टर ने हरजिंदर कौर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए।

बैगिया बुलाकर झाड़ फूंक कराई गई लेकिन नहीं हुआ फायदा
जानकारी मिलने पर हरवंश सिंह के घर लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने झाड़ फूंक करने वाले बैगिया द्वारा जहर दूर कर देने की बात कही तो परिजनों ने जीवित होने की आस में हरजिंदर कौर का शव घर में ही फ्रीजर में रख दिया। पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी व आसपास के बैगिया बुलाकर झाड़ फूंक कराई गई। बैगिया लोगों ने भी हार मान ली और वापस चले गए। 36 घंटे बाद शनिवार सुबह हरजिंदर कौर का अंतिम संस्कार किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static