जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 03:01 PM (IST)

जालौनः उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर जिले के उरई कोतवाली थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने आज बताया कि यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालगंज की है। जहां के रहने वाले टिंकू यादव की प्रीति यादव (45) को संदिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी दोनाली बंदूक गोली लगने से मौत हो गई है।

PunjabKesari

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक डॉ. ई राज राजा और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से भी पूछताछ और जानकारी लेने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपालगंज में लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से गोली लगने से प्रीति नाम की महिला की मौत हुई है। गोली किन परिस्थितियों में लगी है, इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः डा. भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में बाहर से दवा लाने को लेकर डिप्टी CM हुए सख्त, 4 दिन में रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

PunjabKesari

इलाज शुरू होने से पहले ही हुई महिला की मौत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वे लोग गोली चलने की आवाज की तरफ भागे। जब वह प्रीति के कमरे में पहुंचे, तो प्रीति खून से लथपथ पड़ी हुई थी और पास में बंदूक भी पड़ी थी। जिसे देख परिजनों ने बिना देर किए प्रीति को तत्काल इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static