ईमानदारी की मिशालः महिला को सड़क पर मिले 1.20 लाख रुपये, पुलिस को सौंपा
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 10:09 AM (IST)

गोंडा: सड़क पर मिले 1.20 लाख रुपये पुलिस को लौटाकर महिला ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को बृहस्पतिवार को घर जाते समय सड़क पर 1.20 साथ रुपये पड़े मिले। महिला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए शनिवार क पुलिस कार्यालय जाकर उसे सीओ सिटी को सौंप दिया। महिला के ईमानदारी की जमकर सराहना हो रही है।
लावारिश हालत में मिले पैकेट खोला तो निकले 1.20 लाख रुपये
नगर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले की रहने वाले राकेश कुमार चौरसिया की पत्नी शारदा देवी 17 अगस्त को दवा लाने गयी थीं। दवा लेकर वह घर लौट रही थी। रास्ते में उन्हे लाल रंग की पन्नी में लिपटा हुआ एक पैकेट लावारिस हालत में पड़ा मिला। उन्होने पैकेट उठा लिया और घर चली गयीं। घर पहुंचकर उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें 1.20 लाख रुपये रखे मिले। इस पर उन्होने रुपये को पुलिस को सौंपने का फैसला किया।
सभी ने की शारदा देवी के ईमानदारी की सराहना
शनिवार को शारदा देवी अपने बेटे के साथ पुलिस कार्यालय पहुंची और सीओ सिटी विनय कुमार सिंह को घटना की जानकारी देते हुए रुपये उन्हे सौंप दिए। शारदा देवी की ईमानदारी देखकर हर कोई हैरान रह गया। सभी ने उनकी ईमानदारी की सराहना की। सीओ सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रुपये नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के सुपुर्द किया गया है और विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बरामद रुपये का कोई वारिस सामने नहीं आया है।