Pilibhit Road Accident: मंदिर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, पति घायल

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 06:12 PM (IST)

Pilibhit Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र में पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

PunjabKesari

पूजा अर्चना करने के लिए जा रही थे मंदिर
बिलसंडा थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) सुरेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘आज संध्या नामक एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है। संध्या पति संजय कुमार के साथ शुक्रवार की सुबह बिलसंडा स्थित खदनिया बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा रही थी।'' उन्होंने बताया, ‘‘जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल गौहनिया गांव के नजदीक पहुंची, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।'' कुमार ने बताया कि हादसे में संध्या की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति को चोटें आई हैं।

PunjabKesari

पिकअप चालक फरार
उन्होंने बताया कि पति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से भागने के चक्कर में पिकअप आगे जाकर पलट गई, और चालक मौके से फरार हो गया। कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static