नोएडा में निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय गिरने से श्रमिक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 03:50 PM (IST)

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 150 में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय एक श्रमिक की गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 150 में निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय जयगिरी नाथ (49) गिर गए। सिंह ने बताया कि गंभीर हालत में उपचार के लिए नाथ को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।