Wrestler Protest: POCSO केस में बृजभूषण सिंह को राहत, दिल्ली पुलिस ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 03:15 PM (IST)

Wrestler Protest: महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पॉक्सो मामले में एक बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है।  दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। इस रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं मिले, जिस वजह से इस मामले में जांच बंद कर रहे है। फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।

PunjabKesari

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आज लगभग 1000 पेज की चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल कर दी है। अभियोजन पक्ष के वकील के मुताबिक, 1000 पन्नों की चार्जशीट दिल्ली पुलिस ने दाखिल की है। पुलिस ने कहा है कि गहन जांच के बाद नाबालिग के आरोपों पर 'कोई पुख्ता सबूत' नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो केस रद्द करने की सिफ़ारिश लड़की के पिता के बयान के आधार पर पेश की है। अब इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 जून तय की गई है।

यह भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO केस रद्द! दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

PunjabKesari

नाबालिग पहलवान के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की गई है। पोस्को केस की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस के विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने दाखिल की है। सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई है। रद्द करने की रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पोस्को मामले में जांच पूरी हो गई है। जिसके बाद हमने शिकायतकर्ता यानी नाबालिग पीड़िता के पिता और खुद पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 173 के तहत रिपोर्ट पेश की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static