Kumbh में बाबा रामदेव साधु-संतों और नागाओं से मांग रहे 'चिलम' का दान

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 10:36 AM (IST)

प्रयागराजः योग कला से पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाले बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने प्रयागराज कुंभ में एक अनोखी पहल की है। दरअसल, नागा साधुओं और संतों के समय व्यतीत कर रहे बाबा रामदेव उनसे कुछ दान में मांग रहे हैं। यह दान कुछ और नहीं बल्कि नशा है। मान्यता है कि जहां नागा होंगे, वहां चिलम और गांजा भी जरूर होगा। ऐसे में नशामुक्ति अभियान लेकर चलें बाबा रामदेव साधु-संतों से चिलम वगैरह न पीने और धूम्रपान न करने का आग्रह कर रहे हैं।

साधु नशे से दूरी बनाए रखें इसके लिए वह अखाड़ों में जाकर बात कर रहे हैं। वहीं साधु भी रामदेव को खाली हाथ नहीं जाने दे रहे हैं। वह उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपनी चिलम और नशे की दूसरी चीजें दान में दे रहे हैं। इस अभियान को लेकर बाबा रामदेव बताया कि यह एक छोटा सा प्रयास है। रामदेव ने निरंजनी समेत कई अखाड़ों में कहा कि संत ही समाज को दिशा देते हैं, ऐसे में उनका स्वस्थ रहना आवश्यक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static