अखिलेश के वार पर योगी का पलटवार, कहा- पीड़ितों के जख्म पर न छिड़कें नमक

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 05:53 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में आंधी-तूफान आने से 73 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस मामले पर भी राजनीति होनी शुरू हो गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी के कर्नाटक दौरे पर सवाल खड़े कर दिए। जिसके बाद योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मसले पर सियासत हो रही है, जो कि गलत है। समाजवादी पार्टी को कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए ना कि नमक छिड़कने का काम करना चाहिए।
PunjabKesari
बता दें कि अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और मुख्यमंत्री कर्नाटक में पार्टी का प्रचार करने में व्यस्त हैं। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है, “सीएम को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था। जनता ने उन्हें अपने प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि कर्नाटक की राजनीति के लिए। इन हालातों में भी अगर वो वापस नहीं आते हैं, तो फिर वो हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें।”

वहीं आगरा के फतेहाबाद में आंधी-तूफान आने से प्रभावित लोगों को योगी ने चेक बांटा है। मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआनजा दिया गया। साथ ही घायलों को अस्पताल में फ्री इलाज करवाने का आश्वासन दिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static