योगी कैबिनेट में 12 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, यूपी में यूरिया खाद 35 रुपए होगी सस्ती

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 12:40 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बैठक में उत्तर प्रदेश में यूरिया 35 रुपए सस्ता करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ओडीओपी योजना के तहत जिलों में कॉमन फैसिलिटी सेंटर खुलने की बात पर मोहर लगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि के क्षेत्र में निवेश के लिए जापान से काफी बड़ा समझौता किया है। इस प्रस्ताव को भी कैबिनेट से मंजूरी मिली है। इसके तहत जापान की कंपनियां कृषि के क्षेत्र में निवेश करेंगी।

कैबिनेट में मोटरयान नियमावली में संशोधन के साथ उत्तर प्रदेश में उप निरीक्षक और निरीक्षक सेवा नियमावली 2018 जारी हुई है। इसमें सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत करने के लिए 7 वर्ष की सेवा के बाद निरीक्षक नागरिक पुलिस का प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इस बार प्रयागराज में कुंभ मेले में कल्प वासियों को 17 किलोग्राम प्रति व्यक्ति चीनी मिलेगी। कैबिनेट में कक्षा 1 से 8 तक नि:शुल्क किताबों के वितरण के लिए छपाई की नीति में बदलाव, आजमगढ़, जालौन, सहारनपुर और बांदा के मैडीकल कॉलेजों में समूह ग के रिक्त पद आऊटसोॄसग से भरे जाने का फैसला किया गया। इसके अलावा यूपी सरकार ने प्रदेश में भांग की खेती को भी अनुमति दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static