एक से ज्यादा शादी की तो नहीं बन पाएंगे UP में दारोगा, मुसलमानों को छूट

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 04:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगी है। इसी कड़ी में नियमावली के नियम 12 और 16 में संशोधन करते हुए यह फैसला किया गया है कि अब एक से ज्यादा शादी करने वाले व्यक्ति को सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, यह फैसला मुसलमानों पर लागू नहीं होगा। 

इन 11 प्रस्तावों पर लगी मोहर:- 
-मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम से पढ़ाई को मंजूरी
-एटा-मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने को मंजूरी
-संस्कृति स्कूल की मान्यता के लिए जमीन हस्तांतरण को मंजूरी
-पीएनजी के लिए भूमिगत पाइप बिछाने की नीति मंजूरी
-यूपी एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड-2018 को मंजूरी
-अयोध्या में 220 केवी का ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनाने को मंजूरी
-ग्रामीण क्षेत्रों में राशन दुकान पर ई पॉल मशीनें लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी
-हरिद्वार में यूपी पर्यटन विभाग बनाएगा 100 कमरों का होटल
-यूपी उप निरीक्षक और निरीक्षक नागरिक पुलिस सेवा नियमावली में चतुर्थ संशोधन को मंजूरी
-पाठ्य पुस्तक प्रकाशन के ठेकेदारों को 25 लाख रुपये के बिल पर 75% भुगतान करने को मंजूरी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static