योगी ने दिए बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 06:29 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जिलो में हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

योगी ने शुक्रवार को जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जन हानि, पशु हानि एवं मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को 24 घण्टे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने राज्य आपदा मोचक निधि के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पीड़ितों को अनुमन्य वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल वितरित की जाए।

उन्होंने जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने-अपने जिले में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध कराएं। प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश और तेज हवा के साथ ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static