योगी सरकार के 3 साल हुए पूरे, सपा के वरिष्ठ नेता बोले- 10 में से दूंगा ''माइनस 0''

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 06:19 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस पर विपक्ष योगी सरकार पर निशाना साध रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि वह सरकार को 10 में से माइनस जीरो नंबर देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सबसे खराब है।

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि मानवाधिकार आयोग ने खुद कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। सरकार सिर्फ खुद से खुद की पीठ ठोक रही है। राम गोविंद चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 3 साल सिर्फ लोगों की उत्पीड़न किया है। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या सबसे ज्यादा है। बीजेपी सरकार सिर्फ झूठ बोलती है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, "यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं, लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए। आखिर सरकार कब जागेगी?"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static