संजय निषाद पर योगी के मंत्री ने साधा निशाना, कहा- कुछ लोग सत्ता पाने के लिए कर रहे हैं जाति की बात

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 04:03 PM (IST)

भदोहीः आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे में निषाद समाज से जुड़े राजनीतिक दलों की बढ़ती सक्रियता पर योगी सरकार के मंत्री जय प्रकाश निषाद ने कहा कि कुछ लोग जाति-वर्ग की बात कर सत्ता पाने के लिए सस्ते माध्यम का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन निषाद समाज शुरू से ही धार्मिक और राष्ट्रवादी रहा है और उसके लिए भाजपा की योगी-मोदी सरकार काम कर रही है। हम सबका साथ सबका विकास में भरोसा रखते हैं, इसलिए भाजपा सरकार में सर्व समाज का विकास हो रहा है। राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने यह बयान अपने भदोही दौरे के दौरान पत्रकारों से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दिया है। 

गौरतलब हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी जमीन तैयार करने में जुटे हैं। खास तौर से निषाद समाज से जुड़ी निषाद पार्टी और बिहार की विकासशील इंसान पार्टी ने सूबे में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भाजपा के सहयोगी होने के नाते योगी खुद को डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित करने तक कि मांग भाजपा के सामने रख चुके हैं। ऐसे में जय प्रकाश निषाद का मानना है कि निषाद समाज के साथ सभी समाज का भला योगी-मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे के साथ हो रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static