योगी की पुलिस ने हत्यारे को सिखाया सबक! हत्या के बाद जंगलों में छिपे कातिल को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:03 PM (IST)
इटावा ( अरवीन ): जिले में दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पुलिस ने बेहद तेजी दिखाते हुए चचेरी बहन की हत्या करने वाले आरोपी को मात्र छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस, एसओजी/सर्विलांस टीम और थाना इकदिल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया। पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपी को जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
कुल्हाड़ी से चचेरी बहन को आरोपी ने उतारा था मौत के घाट
आप को बता दें कि घटना 20 नवंबर 2025 को उस समय सामने आई, जब ग्राम मुरैथा निवासी प्रेमचन्द्र ने थाना इकदिल में तहरीर दी कि उनकी पुत्री घर के अंदर खाना बना रही थी। इसी दौरान प्रेमचन्द्र के भाई वीरेंद्र का पुत्र रीलू उर्फ पोलार्ड वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। आरोप है कि विवाद के दौरान रीलू ने कुल्हाड़ी से लड़की की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर थाना इकदिल पुलिस ने मुकदमा संख्या 357/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया।
आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी रीलू उर्फ पोलार्ड के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में बरेला मार्ग स्थित काली माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई।
खुलासे के लिए एसएसपी ने गठित की थी टीम
इस घटना का जल्द ही खुलासा हो सके जिसको लेकर एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा एसओजी, सर्विलांस और थाना इकदिल पुलिस की टीमों को लगाया गया। इसके बाद देर रात पुलिस टीमें क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थीं। तभी सूचना मिली कि हत्या का आरोपी नगला हरनारायण की ओर से आ रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने खुद को घिरा देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

