योगी की दहाड़, बोले- कैराना और मुजफ्फरनगर में जो गर्मी दिखाई दे रही है, मई-जून में भी 'शिमला' बना दूंगा

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 02:37 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमलावर होते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की बयार बह रह रही है और विकास कार्य को लेकर उनकी सरकार को इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न…ये सब शांत हो जाएंगी। क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी ये तो मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूं। उन्होंने कहा कि कैराना से पलायन करने वाले व्यापारियों और नागरिकों को वापिस उनके घरों व प्रतिष्ठानों में लाने का कार्य दिखाता है कि सरकार अपराधियों-गुंडों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती है।

 

पहले चरण में इल जिलों में होगी वोटिंग
शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा

इन विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
पहला चरण: कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सीवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौंलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, दीबाई, शिकारपुर,  खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मार्ट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एक्तमात्पुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सिकरी, फतेहाबाद, खेरागढ़, बाह में वोटिंग होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static