योगीराज में सरकारी स्कूलों में शिक्षा और साफ सुथरा भोजन नहीं, भगवा रंग की ज्यादा जरूरत

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 01:56 PM (IST)

प्रतापगढ़ः सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही यूपी में सब कुछ धीरे-धीरे भगवा रंग में रंगा जा रहा है। चाहे वह सरकारी बस हो, इमारत हो, स्कूल बैग हो या सरकारी स्कूल, सभी का रंग भगवा किया जा रहा है। मामला प्रतापगढ़ का है। जहां आंगन बाड़ी को भगवा रंग करवाने में सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही है। उसी प्रांगड़ में भारत का भविष्य कहे जाने वाले मासूम बच्चे सुखी रोटी खाने और गंदे कपड़े पहनने को मजबूर है। शायद सूबे के सरकारी स्कूलों को भगवा रंग से ज्यादा जरूरत शिक्षा और साफ सुथरे भोजन की नहीं है।
PunjabKesari
कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का विधानसभा छेत्र पट्टी का आसपुर देवसरा प्राथमिक विद्यालय जहां पढाई भले ही निम्न स्तर पर होती हो, लेकिन राजनीति तो उच्च कोटि की होती है। यही वजह है कि इलाके के आसपुर देवसरा प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा बीआरसी केद्रों की दीवारों को भगवा रंग किया गया है।
PunjabKesari
वहीं मासूमों द्वारा सूखी रोटी खाने की कैमरे में कैद तस्वीरे सूबे के मुखिया को आइना दिखाने के लिए काफी है। भगवा रंग में रंगे जा रहे विद्यालय की इलाके में आलोचना शूरू हो गई है। बावजूद इसके सम्बन्धित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और इस मामले में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static