दीपावली पर बिक रहीं घटिया मिठाईयाें से सावधान, गाजियाबाद में रसगुल्ला खाने से युवक की बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 03:29 PM (IST)

गाजियाबाद: जनपद में रसगुल्ले ने इतना बड़ा विवाद खड़ा कर दिया कि खाद्य एवं रसद विभाग को दखल देना पड़ा। दरअसल गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में एक युवक ने कल रात एक गोदाम से दो किलो सरगुल्ले खरीद कर घर गया। देर रात रस्गुल्ले खाने से अचानक उसकी हालत खराब हो गई। इस दौरान आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात से नाराज उसके दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने रसगुल्ले गोदाम में से 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।  खाद्य एवं रसद विभाग ने इन रसगुल्ला के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि मामला गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके के खोड़ा गांव का है। यहां चेतन चौहान जिसके यहां काम करता है उसने खोड़ा गांव के रसगुल्ले के गोदाम से 2 किलो रसगुल्ले खरीदें। एक डिब्बा चेतन चौहान ले गया तो दूसरा सोनू शर्मा ले गया। चेतन चौहान ने जैसे ही घर जाकर रसगुल्ले खाए उसको उल्टी होने लगी । आनन-फानन में उसको दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया मबजहां उसका इलाज चल रहा है। इससे नाराज दोस्त सोनू शर्मा ने इसकी शिकायत डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस बात की सूचना गाजियाबाद खाद्य एवं रसद विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रसगुल्ले के गोदाम से चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। फिलहाल अब यह जांच रिपोर्ट से क्लियर हो पाएगा कि रसगुल्ला में ऐसा क्या था कि जिससे पुलिस और खाद्य विभाग की एंट्री हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static