कपड़ों की गांठें भेज रहा था पवन, लिफ्ट ने निगल ली जिंदगी — गर्दन कटकर हुई अलग; फैक्ट्री में मचा कोहराम!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:11 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके में एक अंडर गारमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले युवक की गर्दन लिफ्ट में फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।

क्या हुआ हादसे में?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार शाम करीब 6 बजे हुआ। मृतक की पहचान पवन पासवान (निवासी - बाबूपुरवा, बगाही भट्टा) के रूप में हुई है। वह पिछले ढाई साल से हंसपुरम आवास विकास योजना-2 स्थित आनंद अग्रवाल की अंडर गारमेंट फैक्ट्री में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पवन लिफ्ट के जरिए कपड़ों की गांठें ऊपर की मंजिल पर भेज रहा था। तभी अचानक लिफ्ट का दरवाजा झटके से बंद हो गया और उसकी गर्दन लिफ्ट के अंदर फंस गई, जबकि शरीर बाहर ही रह गया। इसके तुरंत बाद लिफ्ट ऊपर चल पड़ी और उसकी गर्दन कट गई, जिससे पवन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने निकाला शव
हादसे के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों ने तुरंत फैक्ट्री मालिक और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पवन का शव लिफ्ट से बाहर निकाला गया।

परिजनों का हंगामा, कार्रवाई की मांग
पवन की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां रानी और बहन स्वाती बेटे की लाश देख फूट-फूटकर रोने लगीं। परिजनों का कहना है कि यह हादसा फैक्ट्री की लापरवाही का नतीजा है और उन्होंने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का बयान
एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत की पुष्टि हुई है। मामले की जांच जारी है।

क्या था लापरवाही का कारण?
हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि लिफ्ट में अचानक दरवाजा क्यों बंद हुआ और सुरक्षा उपकरण क्यों फेल हो गए। लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जो इस हादसे की बड़ी वजह हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static